राष्ट्रनायक न्यूज
दिघवारा (सारण)। रेलवे द्वारा पैसेंजर्स ट्रेनों से स्पेशल नंबर हटाने के बाद भी यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिल पा रही है। दिघवारा स्टेशन होकर शनिवार रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले विशेष ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों में बदलने के बाद भी यात्रियों से विशेष ट्रेनों का भाड़ा वसूला जा रहा है। जिससे यात्रियों में काफी नाराजगी दिख रही है। मालूम हो कि अभी हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों से स्पेशल नंबर की जगह पहले चलने वाली रेगुलर ट्रेनों का नंबर फिर से बहाल कर इसकी घोषणा भी की गई है।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लॉकडाउन लगाने से पहले जो ट्रेन जिस नंबर से चलती थी उसका वही नंबर फिर से बहाल कर दिया गया। लेकिन किराया अभी नहीं लेकर स्पेशल ट्रेनों की तरह ही वसूला जा रहा है। शनिवार को दिघवारा व सोनपुर की यात्रा करने वालों में इसको लेकर काफी नाराजगी देखी गई।
वहीं टिकट काउंटर पर बुकिंग क्लर्क से पूछने पर बताया कि मेल एक्सप्रेस में काउंटर से डायरेक्ट टिकट नहीं कट रहा है। इसके लिए आपको आरक्षण काउंटर से टिकट कटवाना पड़ेगा एवं पैसेंजर ट्रेनों का टिकट मेरे पास कट रहा है जिसमें आपको स्पेशल भाड़ा देना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे द्वारा हम लोगों के पास अभी कोई गाइडलाइन नहीं आया है।
अभी भी सवारी ट्रेनों को स्पेशल के किराए के नाम पर चलाया जा रहा है। मजबूरन अब भी सवारी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। बताते हैं कि काेराेना काल में सवारी ट्रेनाें का भी परिचालन बंद कर दिया गया था। धीरे-धीरे सवारी ट्रेनाें का परिचालन प्रारंभ किया गया। सितंबर-अक्टूबर तक सवारी ट्रेनाें का परिचालन स्पेशल के रुप में शुरू हुआ । जिन सवारी ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियाें से मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। दैनिक यात्रियों सहित दिघवारा निवासी समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने सवारी गाड़ियों में स्पेशल ट्रेन के भाड़ा को खत्म करने और उसे पूर्व की तरह पुनर्बहाल करने और वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही रेल टिकट में रियायत को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा