- सेवा करना ही स्काउट गाइड का परम कर्तव्य: जिला शिक्षा पदाधिकारी
प्रो० संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने बिहार समेत अन्य राज्यों आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया।सोनपुर के दिव्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थाई रूप से लगाए गए सहायता सेवा शिविर में गुरुवार से ही जिले के विभिन्न यूनिटों के स्काउट गाइड के स्वयंसेवको ने गंगा स्नान के लिये आये श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिशाल पेश किया।वही स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक सोनपुर के काली घाट और बाबा हरिहरनाथ मंदिर में गंगा स्नान और पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आये।स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे। सेवा शिविर में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण अजय कुमार सिंह और सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरी ने स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवको का हौसला बढ़ाने का कार्य किया।सेवा शिविर में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते है।सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।वही शीविर सहायक स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि 24 घंटे से अधिक समय से बच्चे, असहाय,बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो काम किया है वो सराहनीय है।इस सेवा शिविर में लगभग 200 स्काउट और गाइड जिले के विभिन्न यूनिटों से भाग लिए।समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में स्काउट मास्टर अमरदीप कुमार,गाइड कैप्टेन रितिका सिंह की अहम भूमिका रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा