पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चांदबड़वा काली स्थान के पास भव्य काली मंदिर निर्माण को ले विधिवत भूमि पूजन किया गया। आचार्य बिन्देश्वर पाण्डेय उर्फ बड़का बाबा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रविवार को भूमि पूजन किया गया तथा मंदिर का झंडा गारा गया। मौके पर महिलाएं भक्ति गीत भी गा रही थी। लोगो में खासे उत्साह दिख रहा था। कार्यक्रम के संयोजक ग्रामीणों ने बताया कि माॅ काली का भब्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा ।जनसहयोग से बनने वाले मंदिर निर्माण का विधिवत भूमि पूजन किया गया। माॅ दुर्गा मंदिर निर्माण को ले भूमि पूजन कार्य शुभारंभ के मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर आचार्य बिन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि जहां देवी देवताओ की पूजा अनुष्ठान होता है। वहां साक्षात लक्ष्मी का वास होता है। माॅ काली के शक्ति भक्तजनों में प्रवेश करती है। माॅ सरस्वती भी सबके जिह्वा पर वास करती है। गांव जवार के लोग सुखी जीवन यापन करते है। मौके पर दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा