- मजार पर चारदपोशी कर लोगों ने मांगी अपनी अपनी मन्नतें
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के नगरा पंचायत के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम साहब के मजार पर सालाना उर्स मेला का समोवार को आयोजन किया गया। वहीं मेले में पहले ही दिन मजार पर सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ- साथ बच्चों की भीड़ देखने को मिली। जहां मजार पर उर्स मेले के पहले दिन ही जलसा का आयोजन किया गया। वहीं सैकड़ों की संख्या में दूर- दराज से आये महिला- पुरुष, बाबा मखदूम साहब के मजार पर अपने- अपने मन्नतों के साथ चादरपोशी की। वहीं मान्यता है की कोई भी लोग अपनी मन्नतें ले बाबा मखदूम साहब के मजार पर मत्था टेका है तो उसकी मन्नतें जरूर पुरी होती है। उर्स मेले के दौरान बाबा के मजार पर चादरपोशी व मन्नतें मांगने को लेकर नगरा, कादीपुर, खैरा खोदाईबाग, तकियाँ, मानपुर, छपरा, ओलहनपुर, बनियापुर, जलालपुर समेत अन्य दूर-दराज जगहों आने वाले लोगों का तांता लगा रहा साथ ही मजार पर चादरपोशी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों की मानें तो इस मजार पर हिन्दु व मस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग बाबा मखदूम साहब के मजार पर माथा टेकाते हुए अपनी मन्नतें मांगते है। उर्स मेले के दौरान मजार स्थल के समीप प्रसाद, मिठाई की दुकानों के साथ बच्चों के खेलने की झूलें सजी हुई है। वहीं मेले में दुकानों व भिन्न- भिन्न खिलौने से हर ओर चहल-पहल देखी जा रही है। इस मौके पर उर्स मेला कमेटी के सदस्य शैख़ सलाहुद्दीन, मो. इशरफिल, मो. जमालुद्दीन, कौशर आलम, मो. रुषतम अली, रहमत अली, अफशर अली, वसीम अकरम, सद्दाम हुसैन, शहजाद आलम, सहित अन्य के साथ नगरा थाना ओपी की पुलिस बल सड़क पर थी। वहीं सड़कों पर अपने गंतव्य को जा रहे वाहनों को रास्ता देने व्यस्त थें वहीं मेले में लोगों की अप्रत्याशित भीड़-भाड़ के विधि- व्यवस्था को माईकिंग कराया जा रहा था। इस संबंध में नगरा ओपी थानाध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की मेले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेले में जगह जगह पर पुलिस बल को लगाया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन