छपरा(सारण) जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सहोसराय पचीसहा इनार के समीप बैंक के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये बाइक लूट लिया है। घटना सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कदना गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर राम का भाई व जिला परिषद प्रत्याशी किरण कुमारी का देवर आशुतोष कुमार आजाद रसीदपुर गांव में इंडियन बैंक का सीएसपी चलाने के लिए करीब 10 बजे बाइक से एक लाख 55 हजार रूपये लेकर जा रहा था। तब हीं हथियार से लैस दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पीछा कर ओवरटेक करते हुए हथियार के बल पर रूपये, मोबाइल और बाइक लूट लिया है। घटना के बाद पीड़ित ने गांव में जाकर लूट के बारे में बताया और गड़खा थाना पुलिस व परिजनों को सूचना दी। हालांकि बताया जा रहा है कि घटना के करीब एक घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। वहीं जानकारों की माने तो घटना के बाद देर रात करीब नौ बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था और न हीं पीड़ित का फर्दबयान की दर्ज किया गया था। रात में पीड़ित के गुहार पर रात करीब नौ बजे के बाद थाना पुलिस द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है।
15 दिन पूर्व भी अपराधियों ने कार्यपालक सहायक से लूट का किया था प्रयास
जलालपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक करीब 15 दिन पूर्व पंचायत आम निर्वाचन के कार्यों को निष्पादित कर शाम में बाइक से अपने घर गड़खा लौट रहे थे। इसी दौरान सहोसराय व मोतिराजपुर के समीप अपराधियों ने पीछा कर लूटने का प्रयास कर रहें थे, इसी क्रम में बाइक सवार कार्यपालक सहायक सड़क के किनारे गड्ढा में गिर गया, तभी गड़खा की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने लाइट जलाते हुए धीरे किया, जिससे अपराधी लूटने में नाकाम रहे और फरार हो गए। जिसकी सूचना गड़खा थाना पुलिस को है।
अपराधियों का सेफजोन बन रहा गड़खा-खोदाईबाग-पटेढ़ा-नगरा रोड
जिले के गड़खा-खोदाईबाग-पटेढ़ा-नगरा रोड अपराधियों के लिए सेफजोन बनता जा रहा है। अपराधी बेखौफ़ होकर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो सहोसराय, अख्तियारपुर, मोतिराजपुर, बंगरा, शाहपुर एवं बन्नी गांव के आस-पास रोड सुनसान है। जहां अपराधी बेखौफ़ होकर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। इस रोड में शाहपुर चौक तक गड़खा थाना क्षेत्र हैं और उसके बाद नगरा ओपी व खैरा थाना क्षेत्र है। उक्त थाना कि दूरी करीब 12 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में इस रोड में पुलिस कभी-कभार ही गस्ती के लिए आती है। यहां तक इस रोड में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत ही नहीं समझती है। जिससे यह रोड अपराधियों के लिए सेफजोन बनता जा रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन