राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार की राजधानी पटना को छपरा से जोड़ने और बिहार के अन्य शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिहार के पटना रिंग रोड से जुड़ने वाली दिघवारा-छपरा सड़क के डीपीआर निर्माण की जानकारी दी। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण होगा केंद्र सरकार से इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। बिहार में इसी प्रोजेक्ट के तहत पटना में रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। इसके बनने से छपरा तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सारण के लोगों को बिहार की राजधानी पटना का आवागमन और भी सुलभ हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में तीन और सड़के बनेगी। बिहार के महत्वपूर्ण सड़कों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए इन सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है ।भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर से साहिबगंज, रक्सौल से पेटीही, रक्सौल से सोनबरसा तक बनने वाली इन सड़कों के निर्माण की सहमति केंद्र सरकार ने दे दी है। यह जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी है। बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत छपरा को पटना से जोड़ने पर सहमति बनी है। सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बिहार की राजधानी पटना में नई रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड से छपरा तक की कनेक्टिविटी हो इसका प्रस्ताव केंद्र को दिया गया था जिसे केंद्र से मंजूरी मिल गई। उन्होंने बताया कि बिहार के पटना को छपरा से जोड़ने के लिए दिघवारा से छपरा तक नई सड़क बनाई जाएगी। इससे सारन जिला के लोगों के लिए राजधानी आना और भी आसान हो जाएगा। बिहार सरकार के इस प्रस्ताव का केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दिघवारा एवं आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इसके लिए आमजन बिहार सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं एवं इसकी मंजूरी के लिए बिहार सरकार के प्रति धन्यवाद किया। इस संदर्भ में अपना हर्ष व्यक्त करते हुए समाजवादी नेता एवं राम जंगल सिंह कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह ने बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरकार के फैसले के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद देने वालों में भाजपा नेता रविंद्र सिंह, गोपाल जी सिंह, राममूर्ति, युगल किशोर प्रसाद, राजद नेता शब्बीर हुसैन, महेश स्वर्णकार, वैश्य समाज के नेता प्रोफेसर अरविंद कुमार ,मनिंद्र नाथ सिंह, अरुण कुमार, डॉक्टर एसके सिंह, सुरजीत सिंह सोनू, आलोक दुबे, राजद के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी पासवान, मुनीर कुरैशी, अशोक पासवान, संतोष राय, भाजपा सदर मंडल के नरेंद्र सिंह उर्फ पुटुन सिंह, सदर मंडल के शिव गाई, भाजपा नेता मोहन शंकर प्रसाद, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा