संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। इस बार के पंचायत चुनाव में बनियापुर के दर्जनों गुरुजी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। जिस वजह से इन शिक्षकों में मायूसी छाई हुई है। भोला प्रसाद साह, इसरार अजीम, कोरैस अहमद, सतेंद्र चतुर्वेदी सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण अंतर्गत 24 नवंबर को बनियापुर और लहलादपुर प्रखण्ड में चुनाव होनी है। ऐसे में बनियापुर के दर्जनों शिक्षकों की चुनावी डियूटी लहलादपुर प्रखण्ड में भी लगाई गई है। जिस वजह से चुनावी डियूटी में लगे शिक्षकों को अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ सकता है।जिन शिक्षकों की 24 नवंबर को डियूटी लगी है। उन शिक्षकों ने बताया कि एक तरफ सरकार द्वारा चुनाव की तिथि को सवैतनिक अवकाश घोषित कर शिक्षण संस्थान सहित तमाम कार्यलयों में कार्यरत कर्मियों को छुट्टी दी जाती है ताकि सभी कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। वहीं कई शिक्षकों को गृह प्रखण्ड में मतदान के दिन ही दूसरे प्रखण्ड में चुनावी डियूटी लगाकर मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित किया जा रहा है। ऐसे शिक्षकों ने बताया कि पंचायत चुनाव में ग्रामीण स्तर पर समुचित विकास के लिये गांव की सरकार चुनने का सुनहरा मौका रहता है। जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है।मगर मतदान के दिन ही अन्यत्र डियूटी लगने की वजह से मतदान नही करने का मलाल रहेगा। मालूम हो कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में चुनावी डियूटी करने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण के दौरान ही जिला स्तर पर मतपत्र से मतदान करा दिया जाता है। मगर पंचायत चुनाव में अबतक इस तरह का कोई प्रवधान नही किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा