- जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
- सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर सारथी जागरूकता रथ को किया रवाना
- गांव-गांव में परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करेगा सारथी रथ
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में परिवार नियोजन सहायक है। समाज की प्रथम इकाई परिवार होती है। जिसकी सामाजिक आर्थिक एंव व्यक्तिक स्वास्थ्य की बेहतर बुनियाद जरूरी है। इसके लिए सीमित परिवार रखना जरूरी है। परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत सीमित परिवार एवं खुशहाल परिवार की आधारशीला पर हीं तैयार की गयी है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति से परिवार नियोजन जागरूकता रथ को रवाना करते हुए कही। उन्होने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी जरूरी है। पुरुष नसबंदी बहुत सरल है। इससे पुरुषों के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होने बताया कि जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जागरूकता रथ को रवाना किया गया। प्रत्येक प्रखंड में एक-एक जागरूकता रथ जायेगा और गांव-गांव में लोगों परिवार नियोजन के फायदे के बारे में जानकारी देगा। जागरूकता रथ के माध्यम से परिवार नियोजन अस्थाई तथा स्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
22 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा:
सिविल सर्जन ने बताया कि 15 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2021 तक मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाडा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत 15 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2021 तक “दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह एवं 22 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2021 तक “परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा सम्पादित किया जाना है। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया सुखी परिवार का आधार बनाया के थीम पर मनाया जाना है।
पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर दिया जाएगा बल :
डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक इस पखवाड़ा के उद्देश्य एवं महत्व का संदेश पहुँचाया जाएगा। साथ ही पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा। इस दौरान एएनएम, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पखवाड़ा की जानकारी देंगी और इच्छुक एवं योग्य लाभार्थी को पखवाड़े का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, डीएमएन्डई भानु शर्मा, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, गौरव कुमार, मनोहर कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
वैकल्पिक उपायों की भी दी जाएगी जानकारी :
पखवाड़ा के दौरान वैकल्पिक उपायों की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन को अपनाने के लिए इच्छुक है। किन्तु, उनका शरीर ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं है तो ऐसी महिला को वैकल्पिक व्यवस्था में शामिल कंडोम, कॉपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य उपायों को अपना सकती है। वहीं, उन्होंने बताया, वैकल्पिक उपाय भी पूरी तरह सुरक्षित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा