अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। अनवल पंचायत के पूर्व मुखिया सर्वोदयी सूर्यवंशी शर्मा अब नहीं रहे। उनका पटना मे सोमवार की सुबह निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थें। वे पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उनका ईलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा था। उनके असामयिक निधन से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें कुशल सामाजिक कार्यकर्ता व नेता बताया। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में डा देवीदत्त पांडेय, पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विनोद कुमार , डॉ विमलेश्वर पांडेय, डॉक्टर कमलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, संजीव कुमार संजय, अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, मनिंद्र पांडेय, रामबाबू यादव, उमेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह अमित गिरि, देवेन्द्र मिश्र, खुश मोहम्मद, संतोष तिवारी, उत्तम साह सहित कई अन्य भी शामिल हैं।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द