राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे प्रथम सीढ़ी आत्मविश्वास होती है। अगर आप में किसी भी लक्ष्य को पाने का आत्मविश्वास नहीं है तो आप प्रतियोगी परीक्षा ही नहीं, बल्कि किसी भी क्षेत्र में आप सफल नहीं हो सकते हैं। यह बात सीमावर्ती मांझी प्रखंड के बरवां गांव स्थित बाबा सुखाड़ी नाथ मंदिर परिसर में मां साइंस कोचिंग सेंटर द्वारा बाल दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मांझी विधान सभा क्षेत्र के राजद नेता व समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह ने कही। बताया गया है कि क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए चार ग्रुप बनाया गया था। जिसमें पहले ग्रुप में दसवीं और नवीं वर्ग को रखा गया था। वहीं दूसरे ग्रुप में कक्षा आठ और सात को, तीसरे में वर्ग छह और चौथे ग्रुप में कक्षा एक से पांच वर्ग के बच्चे भाग लिए थे। इसको लेकर सभी ग्रुप में टॉप 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता शारदानंद सिंह, मांझी भाग-4 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजू रुद्रा, राघव सिंह, मां साइंस कोचिंग सेंटर के संचालक मंटू राय, बबलू सिंह, ददन सिंह, छोटू सिंह, रविन्द्र सिंह, रंजीत सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन