राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (सारण)। उत्पाद विभाग हुआ और सख्त नगर थाना और रिविलगंज थाना के दियारा क्षेत्र में चल रहे देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर लगभग 15 हजार लीटर से ऊपर शराब को नष्ट किया है। वहीं इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मंचा हुआ है। पत्रकारों से बात करने के दौरान उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की लगातार छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज उत्पाद विभाग को नगर थाना एवम रिविलगंज थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना मिली जिसपर त्वरित करवाई करते हुए आज छापेमारी की गई जिसमें लाखो रुपये के देशी अवैध शराब एवम उसके उपकरणों को पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया है। वहीं इस कार्रवाई में निरीक्षक मद्य निषेध अजीत कुमार, अवर निरीक्षक मद्य निषेध ताहिर हसन, अवर निरीक्षक मणिकांत कुमार व अमित आनंद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन