संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों को रवाना कर दिया गया। साथ ही सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को भी भेज दिया गया है।वही लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर भुषाव,मनिकपुरा,सतुआ,सहाजितपुर सहित कई अन्य पंचायतों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया गया। इधर सोमवार की शाम औपचारिक तौर पर प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद प्रायः सभी पदों के प्रत्याशी मंगलवार को मतदातों से निजी तौर पर सम्पर्क करने में जुटे रहे।हालांकि मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है।बहरहाल चुनाव का शोर थमने के बाद मतदाता काफी राहत महशुस कर रहे है। मालूम हो कि बनियापुर के 25 पंचायतों में बुधवार को मतदान होनी है।जिसको लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा