- कई किसानों ने स्टॉक में बीज रहते हुए वितरण नहीं करने का लगाया आरोप
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के ई-किसान भवन पर मंगलवार को गेहूं का बीज लेने के लिए सैकड़ों किसान पहुंचे हुए थे। लेकिन बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें बैरन वापस लौटना पड़ा, जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। वहीं कई किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर गेहूं का बीज उपलब्ध रहने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि रवि फसल के लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया गया था। अबतक 1111 किसानों के बीच 533.10 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। पिछले एक माह से रवि फसल की बुवाई के लिए बीज वितरण का कार्य चल रहा है। आज बीज की अनुपलब्धता के कारण किसानों को थोड़ी परेशानी हो रही है। वेंडर द्वारा बीज की मांग की गई है, एलॉटमेंट होते ही पुनः अगले सप्ताह से किसानों के बीच बीज वितरण शुरू हो जाएगा। वही किसानों द्वारा जो स्टॉक में बीज रहने की बात कही जा रही है, वह बीज, बीज ग्राम का बीज है। जो किसी भी एक गांव में चयन करके जहां सबसे अंतिम में खेती की जाती है। वहां पर बीज दिया जाएगा। इसीलिए उस बीज को रखा गया है। ताकि उस ग्राम का चयन कर उस बीज का वितरण किया जा सके। मामला चाहे जो हो फिलहाल किसानों को बीज नहीं मिलने से किसान तो परेशान हैं ही, जो अपनी खेती के लिए ठगी के बाजारों से महंगे दरों पर बीज खरीदने को मजबूर होंगे और ठगी के शिकार होंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा