राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत में सातवें चरण के मतगणना होने के साथ ही अब जीत प्राप्त किये प्रतिनिधियों तथा हारे हुऐ प्रत्याशी चुनाव संबंधित खर्च का ब्योरा संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने में जुट गये है।इस संबंध में नगरा के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार ने बताया कि जीते हुए सभी प्रतिनिधियों के साथ ही हारे हुए प्रत्याशी को भी चुनाव संबंधित खर्च का ब्यौरा प्रखंड कार्यालय को जमा करना है। ताकि चुनाव आयोग के निर्देश का अक्षर अनुपालन हो सके इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश से चुनाव में मुखिया के साथ ही सरपंच पद के प्रत्याशी अधिकतम 40 हजार खर्च करना था वही पंचायत समिति सदस्य को 30 हजार व ग्राम पंचायत के सदस्य एवं पंच को अधिकतम 10 हजार ही खर्च करना था वहीं उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि व प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्धारित समयावधि में अपना चुनाव संबंधी बेवरा जाना करें अन्यथा चुनाव संबंधित ब्यावरा जमा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जाएग।उन्होंने ने बताया कि प्रपत्र 30 के शपथपत्र के फॉर्मेट को न्यायालय से एफिडेविट करवाने के साथ ही प्रपत्र 29 फार्म भर कर समय अनुसार प्रखंड कार्यालय को जमा करें। वहीं संबंधित पंचायत के विकास मित्रों को भी लगाया गया है ताकि निर्धारित समय के अंदर सभी लोग चुनाव संबंधित खर्च का ब्यौरा लिया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा