बनियापुर में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की ईलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों के बीच मातम
संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत ईलाज के दौरान हो गयी। पहली घटना रामधनाव में हुई।जहां पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का मुवायना करने जा रहे रामधनाव के सरपंच प्रत्याशी के ससुर की मौत बाइक की आमने सामने की टक्कड़ में जख्मी होने से हो गयी। मृतक सिहोरिया निवासी 60 वर्षीय रामनरेश सिंह बताये जाते हैं। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक की पतोह मीना देवी रामधनाव पंचायत से सरपंच पद की प्रत्याशी थी। पंचायत चुनाव की मतदान शुरू होने के बाद मृतक बाइक से मतदान केंद्रों का मुवायना करने निकला था। इसी दौरान शाम में रामधनाव बाजार में बाइक की टक्कड़ हो गई। घटना में जख्मी वृद्ध को आनन फानन में सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद सरपंच प्रत्याशी के घर मातम पसर गया। इधर दूसरी घटना खाकी मठिया के समीप हुई। यहां विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कड़ मार दी। ट्रक की टक्कड़ में बुरी तरह से जख्मी युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहाँ युवक की मौत ईलाज के दौरान हो गयी। मृतक उस्ती गांव निवासी दूधनाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह बताया जा रहा है। वह अपने बाइक से खाकी मठिया बजार से घर लौट रहा था। तभी हादसा हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण