राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शहर के भिखारी चैक से बस स्टैण्ड के बीच प्रस्तावित डबल डेक फ्लाई ओवर निर्माण से संबंधित संमीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवष्यक निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में प्रस्तावित डबल डेक फ्लाई ओवर निर्माण की अद्यतन स्थिति एवं उत्पन्न समस्याओं के संबंध में समुचित जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी। वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 के द्वारा बताया गया कि इस परियोजना की कुल लंबाई 3507.10 मीटर है जिसके निर्माण कार्य को मुख्य रुप से पाँच भागों में विभक्त किया गया है। प्रथम भाग में भिखारी ठाकुर चैक से गांधी चैक तक, 1265.50 मीटर। दूसरे भाग में गांधी चैक से कटहरी बाग तक कुल लंबाई 197.40 मी0, तीसरे भाग में कटहरी बाग से सलेमपुर चैक तक कुल लंबाई 951.30 मीटर, चैथे भाग में सलेमपुर/नगरपालिका चौक से राजेन्द्र सरोवर कुल लंबाई 661.20 मी0 एवं पाँचवा भाग में राजेन्द्र सरोवर से बस स्टैण्ड तक की लंबाई 427.70 मीटर निर्धारित किया गया है।
वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 के द्वारा प्रथम भाग में भिखारी ठाकुर चैक से गांधी चैक तक कुल 0.00110 एकड़ भूमि अधिग्रहण एवं दूसरे भाग में गांधी चैक से कटहरी बाग तक के लिए 0.0142 एकड़ भूमि अधिग्रहण किये जाने की जानकारी दी गई। जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी सदर छपरा को वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को एसआईए अधिसूचना प्रकाशित करने एवं लागत शुल्क प्राधिकृत एजेंसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंचलाधिकारी सदर को इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा डबल डेकर फ्लाई ओवर के एलाईनमेंट में अवस्थित बिजली के खम्भों का स्थानांतरण हेतु विधुत कार्यपालक अभियंता सारण प्रमंडल को वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा तीसरे भाग पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इस भाग में 0.61242 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिसके अंतर्गत 208 संरचनाएं प्रभावित हो रही है। अपर समाहत्र्ता सारण के द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि असर्वेक्षित/टोपो भूमि माना गया है उन्होंने बताया कि प्रभावित हो रहे संरचनाओं के स्वामीयों द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है जो विचाराधीन है। जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को याचिका में समुचित पैरवी करने एवं मामले का ससमय निश्पादित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। भाग चार एवं पाँच में पड़ने वाले संरचनाए, खनुआ नाला, रेलवे बाउंड्री को तोड़वाने से संबंधी जानकारी दी गयी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य में लगे सभी संबंधित पदाधिकारी/ अभियंताओं को दिये गये दिशा- निर्देशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, संजय उपाध्याय, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, अंचलाधिकारी सदर छपरा एवं वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा