बगैर मास्क लगाये गये बाजार तो दर्ज होगी प्राथमिकी
- दुकानदारों को भी मास्क लगाना अनिवार्य
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु बुधवार को सीओ ललित कुमार सिंह की गाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में प्रचार करती दिखी कि यदि घर से निकलते समय मास्क नही पहना तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बाजार क्षेत्र में ग्राहक या दुकानदार बिना मास्क के दिखेंगे तो कानूनी कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। अंचल गार्ड के नेतृत्व में मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों के दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने की चेतावनी देते हुए आगाह किया कि यदि बिना मास्क पहने हुए जो भी बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान देंगे तों ऐसा करने पर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय बाजार के स्टेशन रोड,गोला रोड,डाकबंगला चौक में घूम घूम कर दुकानदारों को मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा