भाजपा नेता ने डोर-टू-डोर वितरण किया पीएम का संदेश पत्र
बनियापुर(सारण)। भाजपा नेता शशिभूषण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बनियापुर विधानसभा अंतर्गत बेदौली पंचायत में डोर-टू-डोर भ्रमण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पत्र को लोगों के बीच वितरण किया। साथ ही मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की उपलब्धियां भी गिनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच अनुच्छेद 370,नागरिकता (संशोधन) अधिनियम,राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना आदि मुद्दों पर बिस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाये गए साहसिक कदम की आज पूरी दुनिया कायल है। जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन और अब अनलॉक 01 तक जो कार्य किये गए।उसी का नतीजा है कि भारत में विश्व के अन्य देशों की तुलना में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह धीरज, मिडिया प्रभारी हन्नी पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा