- खेप का मिलान कर कोल्ड चेन में रखा गया सुरक्षित, तापक्रम की मॉनिटरिंग के लिए उपयोग किया जाता है इ –विन एप:
राष्ट्रनायक न्यूज।
मधेपुरा (बिहार)। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में कोई रुकावट पैदा ना हो लिए राज्य टीका भंडार से द्वारा सभी जिलों को लगातार वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है । वैक्सीन आवंटन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गत शुक्रवार को कोसी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की लाखों डोज आवंटित की गयी। इसमें मधेपुरा जिले के लिए 1 लाख 51 हजार डोज शामिल की गयी। विदित हो कि जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाकर लक्षित आबादी का टीकाकरण पूर्ण कराया जाना है।
वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव एवं वितरण में यू एन डी पी कर रहा सहयोग:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन प्राप्ति के उपरांत इसे यू.एन.डी.पी. के सहयोग से जिला स्तरीय कोल्ड चेन में स्टोर किया जाता है। इसकी मॉनिटरिंग ईविन एप के माध्यम से की जाती है। वैक्सीन को आवश्यकतानुसार सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आवंटित करते हुए वैक्सीन भेजी जाती है। राज्य स्तर से जिले को उपलब्ध करायी गई वैक्सीन की कोल्ड चेन में रखे जाने से लेकर इसके वितरण में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यू.एन.डी.पी. का विशेष योगदान रहता है।
डी. आई. ओ. ने शंकरपुर कोल्ड चेन का निरीक्षण कर जायजा लिया:
शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने शंकरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर कोल्ड चेन में टीके की सुरक्षित रख रखाव का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यू एन डी पी के भी सी सी एम् प्रसून कुमार सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रमोद कुमार एवम् कोल्ड चेन हैंडलर कृतिका भारती भी उपस्थित रहीं।
टीके के सर्वोत्तम उपयोग एवम् बर्बादी रोकने को लेकर फीफो एवम् फेफो पद्धति का हो रहा इस्तेमाल:
डी आई ओ ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण के सर्वोत्तम उपयोग एवम् बर्बादी को रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि टीके के सर्वोत्तम उपयोग के लिए फर्स्ट इन फर्स्ट आउट यानी फीफो का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टीके की बर्बादी ना ही इसके लिए फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट यानी फेफो सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवम् यूएनडीपी के पदाधिकरियों को यह जिम्मेवारी डी गई है । ज्ञात हो कि टीके के संपूर्ण रख रखाव के लिए भारत सरकार की ईविन योजना के तहत कोल्ड चेन की व्यवस्था जिले सदर अस्पताल में की गई है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह