संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शुक्रवार को शहर के शिशु पार्क में जेपीयू के छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक संविधान दिवस पर की गई । जिसकी अध्यक्षता जय प्रकाश विश्विद्यालय अध्यक्ष रचित भारती ने करते हुए संगठन का विस्तार भी किया। भारती ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव के हांथों को मजबूत करना और छात्रों के समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी। वही बैठक में सर्वसम्मति से रचित भारती ने विवि उपाध्यक्ष कादिर हुसैन अंसारी, विवि महासचिव विकास कुमार सिंह, विवि सचिव सुशांत कुमार, विवि कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार को मनोनीत किया गया है। विवि अध्यक्ष द्वारा जय प्रकाश विश्विद्यालय के कॉलेज इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। जिसमें रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष विकी कुमार, राजेन्द्र कॉलेज अध्यक्ष अमन आर्या, गंगा सिंह कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार शर्मा,पृथ्वीचंद्र कॉलेज अध्यक्ष सौरभ राज, जगलाल चौधरी कॉलेज अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, देवराहा बाबा श्रीधर डिग्री कॉलेज अध्यक्ष मंथन कुमार यादव, नंदलाल सिंह कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार भारती को मनोनीत किया गया एवं आलिम अंसारी,नीरज कुमार शर्मा, विशाल कुमार के साथ दर्जनों छात्रों ने छात्र जनशक्ति परिषद का सदस्यता भी लिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन