संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार के दिन संविधान की उद्देशिका का पाठ।किया तथा किसी भी तरह के नशा नहीं करने की शपथ ली। बताते चले कि शुक्रवार को 11:00 बजे जेपीयू के सीनेट हॉल में विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में संविधान की उद्देशिका का पाठ एवं मद्यपान एवं अन्य नशा का भी सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। बताते चले कि उक्त अवसर पर जेपीयू के सीनेट हॉल में कुलपति डॉ फारूक अली के द्वारा सबसे पहले संविधान की उद्देशिका का पाठ पढ़ा गया तथा साथ में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा इस पाठ को दोहराया गया। संविधान की उद्देशिका की पाठ के बाद कुलपति ने स्वयं नशा मुक्ति के लिए मद्यनिषेध एवं किसी प्रकार की अन्य नशा नहीं करने की शपथ ली तथा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों, एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन