राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार सरकार ने सभी कर्मियों में मद्य निषेध के प्रति चेतना जागृत करने को लेकर नशा मुक्त दिवस 26 नवम्बर को प्रखंड कार्यालयों से लेकर विद्यालय के शिक्षक को शपथ दिलाया गया।नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव ने एक फार्मेट भी भेजा है,जिसमे लिए जाने वाले शपथ की विवरणी दी गयी है।थाना परिसर में पदाधिकारियो,नवनियुक्त मुखिया,पंच,सरपंच,समिति सदस्य व वार्ड सदस्यो को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाया गया।नशा मुक्ति को लेकर प्रखंड के मध्य विद्यालय के सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को नारा के माध्यम से सन्देश दिया।छात्र छात्राओं ने नशा मुक्त रहे बिहार,सुरक्षित रहे घर परिवार,शराब पीकर जाआगे,घर पहुँच नही पाओगे,अपनी बेटिया करे पुकार,पापा मंदिरा है बेकार, मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को नशा मुक्ति से दूर रहने का संदेश दिया।मध्य विद्यालय डेवढ़ी,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरेया बसंत, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरैया,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंचलिया पश्चिम,कन्या मध्य विद्यालय तरैया,मध्य विद्यालय पचभिण्डा,मध्य विद्यालय राजधानी,मध्य विद्यालय पिपरा सहित अन्य विद्यालयों में धूमधाम से प्रभातफेरी किया गया।शिक्षकों में डीडीओ सतेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह,बबन सहनी,नवल किशोर यादव,पवन प्रताप सिंह, कौशल किशोर सिंह कौशिक, प्रमोद कुमार,राजेश राय,रविन्द्र कुमार,कुमारी आभा रानी,अंजनी कुमारी,शांति कुमारी राय,रीमा देवी,सीबी खातून,ओमप्रकाश गुप्ता,चितरंजन सिंह,विजय कुमार,शिवनारायण राम,मो. असलम सहित अन्य शिक्षक प्रभातफेरी में शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा