राष्ट्रनायक न्यूज़।
मशरक (सारण)। प्रखंण्ड क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव में घर में सो रही मां-बेटी के साथ बदसलूकी की गयी। फिर बेटी को पिस्टल का भय दिखा अगवा कर लिया गया पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पीड़िता सुगान्ति देवी ने मशरक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ि़ता ने कहा है कि रात्रि घर में बेटी के साथ सोई थी तभी कर्ण कुदरिया पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर शर्मा, राजेश शर्मा, भोला शर्मा, बुटुल शर्मा सहित अन्य लोग घर में घुसे व मारपीट करते हुए बदतमीजी करने लगे । हरिशंकर शर्मा पिस्टल निकालकर लहराने लगे जिस कारण शोर होने के बावजूद आसपास के लोग बचाने नहीं आए। बेटी को पिस्टल के बल पर लेकर सभी चले गए। जानकारी के अनुसार हरिशंकर शर्मा कुदरिया की पूर्व मुखिया के पति बताए जाते है। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अगवा लड़की को बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया वही प्राथमिकी दर्ज कर मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू दिया गया है। वही मामले में सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के घर की लड़की का वर्षों से पड़ोस के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसमें उन दोनों के द्वारा विधिवत शादी भी कर ली गई वही परिजनों द्वारा मामलेे में पंचायती भी करायी गई पर उसी मामलेे में विवाहिता लड़की के हेर-फेर में जबरदस्ती उसी घर के लड़की को पिस्टल के बल पर उठा लिया गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा