राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रभारी निरीक्षक/छपरा- अनिरुद्ध राय साथ स्टाफ द्वारा छठ पूजा एवं शादी समारोह से वापस हो रहे यात्रियों की भारी भीड़ के वापसी के चलते गाड़ियों में चल रही भारी भीड़ के मद्देनजर गस्त व निगरानी के दौरान asi/रा.रे.पु./छपरा बाबर अली के सहयोग से छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पश्चिमी तरफ मुखबिरी सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर एक शातिर अपराधी गोपाल शर्मा s/o- हनुमान शर्मा, निवासी- ग्राम- तिलौली, थाना- लार , जिला- देवरिया उत्तर प्रदेश, उम्र-53 वर्ष को समय करीब- 15/35 बजे चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त भागने में कामयाब रहा। तलाशी के दौरान पकड़े गए शातिर अपराधि के पास से एक अदद चाकू एवं एक अदद ब्लेड, अभियुक्त का 01 अदद आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिल जुलकर विभिन्न रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में घूम-घूमकर यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी/झपट्टा मारकर गाड़ी के स्टेशन से प्रस्थान करते समय की जाती है ताकि यात्री उन्हें पकड़ न सके। आज भी मिल जुलकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध रा.रे.पु/छपरा पर मु.अ. संख्या– 168/21 u/s 401 IPC दिनाँक 26.11.21 S/V- गोपाल शर्मा पंजीकृत किया गया,जिसकी जांच स.अ.नि. चंद्रशेखर प्रसाद/रारेपु/छपरा द्वारा की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा