संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के रामधनाव पंचायत से महज 22 वर्ष की उम्र में अंजनी कुमारी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज कर जिले के सबसे कम उम्र में मुखिया बनने का खिताब हासिल किया है। अंजनी बीए पार्ट थ्री की छात्रा है। जो वेस्टेज कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है। अंजनी को कुल 1653 मत मिले है। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अइसा देवी महज 1339 मत प्राप्त हुए है। इस तरह से अंजनी ने 314 मतों से जीत दर्ज की है। अंजनी के चाचा व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुनाथ मांझी ने बताया कि रामधनाव पंचायत सीट सामान्य महिला के लिये था। जिसमे कुल ग्यारह उम्मीदवार मैदान में थे। ग्यारह में दस उम्मीदवार सामान्य वर्ग से थे। बावजूद इसके जनता ने अनुसूचित जाति की लड़की पर भरोसा कर जो जीत का माला पहनाया है वो दर्शता है कि लोग अब जाति-समाज के भेदभाव से ऊपर उठकर पंचायत के विकास के लिये शिक्षित एवं स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में पसंद कर रहे है। इस दौरान अंजनी ने अपने जीत का श्रेय अपने चाचा प्रभुनाथ माँझी द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो को देते हुए बताया कि पंचायत की जनता ने मुझपर जो भरोसा जताया है। उनके भरोसे को टूटने नही दूंगी। पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा