पोखरा से मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनारायण पंचायत के अमनौर महंत विजय राम दास मठिया स्थित पोखरे में युवक का तैरता हुआ शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।पोखरा में औधे मुंह होने की वजह से पहचान की कोशिश हो रही नाकाम। पोखरा में परे शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। कुछ लोगों को सुबह टहलने के समय एक शव को पोखरे में तैरता हुआ दिखाई दिया।शव को मिलने की खबर इलाके में फैलते ही लोग कौतूहलवश मौके पर जुटने लगे। मठिया के महंत हरेंद्र तिवारी की माने तो युवक कि पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन पहली नजर में यह मामला हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाला प्रतीत हो रहा है।अमनौर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची।और शव को पोखरा से निकालने के बाद असली पहचान स्थापित करने में लगी है।बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की गुमशुदगी की बात सामने आ रही है।उस बिंदु पर भी पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा