राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वाराणसी सिटी-सारनाथ स्टेशनों के मध्य पंचकोसी- कपिलधारा मार्ग पर स्थित समपार सं- 22A का दिनांक-01 दिसम्बर को रात्रि 23:00 बजे से 02 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे तक एवं दिनांक-02 दिसम्बर को रात्रि 23:00 बजे से दिनांक-03 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे तक बी.सी.एम. मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग एवं पैकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान समपार संख्या 22A पर सड़क मार्ग पंचकोसी-कपिलधारा पर सड़क यातायात पुर्णतः बन्द रहेगा। रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अतिआवश्यक है। अतः सड़क उपयोगकर्ताओ से निवेदन है कि उक्त कार्य अवधि अन्य वैकल्पिक सड़क मार्गों का प्रयोग करें। वहीं वाराणसी सिटी-सारनाथ स्टेशनों के मध्य चन्द्रा चौराहा-जाल्हूपुर मार्ग पर स्थित समपार सं-21B का दिनांक-30 नवम्बर को रात्रि 23:00 बजे से दिनांक-01 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे तक एवं दिनांक-01 दिसम्बर को रात्रि 23:00 बजे से दिनांक-02 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे तक बी.सी.एम. मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग एवं पैकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है । उक्त कार्य के दौरान समपार संख्या 21B पर सड़क मार्ग चन्द्रा चौराहा-जाल्हूपुर पर सड़क यातायात पुर्णतः बन्द रहेगा । रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अतिआवश्यक है। अतः सड़क उपयोगकर्ताओ से निवेदन है कि उक्त कार्य अवधि अन्य वैकल्पिक सड़क मार्गों का प्रयोग करें।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं