- 12 दिसम्बर तक कागजातों की हार्ड कॉपी होगी जमा
- शिक्षक–शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्रों की मांग पर कुलपति ने तिथि विस्तार किया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2021 के लिए अब 9 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जबकि 12 दिसम्बर तक अभ्यर्थी आपने कागजातों की हार्ड कॉपी विवि में जमा कर सकेंगे। इसके पहले 30 नबम्बर तक अन्तिम तिथि थी। वहीं कागजात तीन दिसम्बर तक जमा करना था। शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्रों की मांग पर जेपीयू के कुलपति ने अंतिम तिथि को विस्तारित किया है। शोध विद्यार्थी संगठन के विवेक कुमार गोलू व आर्यन राज द्वारा कुलपति को आवेदन देकर कहा कि जिस दिन से फार्म भरने का डेट आया है, कई दिनों तक यूएमआईएस का सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षा फॉर्म कई छात्र -छात्रा, शिक्षक, कर्मचारी नहीं भर पाए हैं। पंचायत चुनाव में अधिकतर शिक्षक, कर्मचारी गणों की ड्यूटी लगी हुई है। छात्र -हित, शिक्षक ,हित एवं कर्मचारी -हित में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म पैट का कम से कम एक सप्ताह बढ़ाई जाए। ताकि योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा जा सके। मालूम हो कि 861 स्वीकृत सीटों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2021 में शामिल होने को अब तक करीब एक हजार आवेदन आ चुके है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी