राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग द्वारा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर 2017-19 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर 2017-19 का परीक्षा फॉर्म 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक भरा जाएगा। उक्त तिथि की सूचना स्नातकोत्तर के सभी विभागाध्यक्ष एवं जिन महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है उनके प्राचार्य को भी सूचित कर दिया गया है। सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों की मांग थी कि पीएचडी के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि का भी विस्तार किया जाए कुलपति फारूक अली ने इन सभी की मांगों को मानते हुए टेस्ट परीक्षा के फॉर्म भरने का तिथि विस्तारित कर 9 दिसंबर करने का आदेश जारी किए हैं तथा इसकी हार्ड कॉपी सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ शेखर कुमार के पास 12 दिसंबर तक जमा करा देनी होगी। उक्त आशय की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा