राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर सोमवार की संध्या कार व जीप के बिव हुडी आमने-सामने हुई टक्कर में कुल चार लोग घायल गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों के द्वारा गम्भीर स्थिति को देखते हए सभी घायलों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायलों में मांझी गढ़ बाजार निवासी सुग्गा महतो और मेघनाथ महतो तथा हाजीपुर के लगनदेव महतो व बाली राय शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के ठेकहाँ बिन टोलिया गांव में छेंका चढ़ा कर एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर लोग वापस हाजीपुर लौट रहे थे। वहीं मांझी के गढ़ बाजार निवासी सीताराम महतो के चौथे पुत्र विजय महतो के परिछावन के बाद एक जीप बारातियों को लेकर यूपी के सहतवार जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण जयप्रभा सेतु पर टक्कर हो गई। जिसमें दोनों तरफ के दो-दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हाजीपुर लौटने वाली स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो बच्चे सुधीर कुमार व रणधीर कुमार बाल-बाल बच गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा