नियमित शिक्षकों के सर्विस बुक को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक छपरा प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के नियमित शिक्षकों का सर्विस बुक अब ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए जलालपुर प्रखंड के शिक्षकों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जलालपुर प्रखंड के निकासी व व्ययन पदाधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नियमित शिक्षकों को 2 जुलाई गुरुवार तक 3 पेज के प्रतिवेदन के साथ सर्विस बुक को डी डीओ कार्यालय कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर में जमा करना है। इस क्रम में सभी नियमित शिक्षकों का सर्विस बुक अद्यतन किया जाना है तथा उनके अर्न लिव का भी अद्यतन किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 2 जुलाई गुरुवार 3.00बजे अपराह्न तक हर हाल में अपना सर्विस बुक प्रतिवेदन के साथ जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिला मुख्यालय को आनलाईन के लिए ससमय जमा किया जा सके। मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, मिंटू प्रसाद अखिलेश्वर पांडेय भी उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा