प्रधानमंत्री जी की पाती घर-घर पहुंचाई जा रही है : हेमनारायण सिंह
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक छपरा प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती घर-घर पहुंचाई जा रही है, उक्त बातें भाजपा के वरीय नेता हेमनारायण सिंह ने भटवलिया ग्राम में कहीं। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोनाकाल मे भारत पूरे विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने बताया कि मंगलवार को राष्ट्र के संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने 30 नवंबर तक 80करोड़ लोगों के बीच में मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने वन नेशन वन राशन कार्ड की भी बात कही है। यह स्वागत योग्य और ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जी की पाती लोगों को देते हुए कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा 2 गज की दूरी हमेशा बनाए रखने की भी अपील की। मौके पर महामंत्री कुंदन सर्राफ, अल्पसंख्यक मंत्री रिजवान खान, तारकेश्वर साह, संत ॠषि, तृयोगी शर्मा, बिट्टू शर्मा भी थे।वहीं कोपा शक्ति केंद्र के अल्पसंख्यक महिला भाजपा नेता सबाना खातून के नेतृत्व में बूथ संख्या 247 ,248 पर मोदी जी का पत्रक का वितरण किया गया तथा मोदी जी के किए गए कार्यों को जन-जन तक खासकर अल्पसंख्यकों में बताया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा