एकमा बाजार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान
- दुकानदारों व उपभोक्ताओं से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने की अपील
- निर्देश की अवहेलना अरने पर होगी वैधानिक कार्रवाई
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक छपरा प्रतिनिधि।
एकमा(सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एकमा नगर पंचायत बाजार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ सुशील मिश्र, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार व एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने एकमा बाजार का परिभ्रमण कर दुकानदारों व उपभोक्ताओं से जनहित में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। अधिकारियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से सरकार और प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी लोगों को दी। उधर क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा