संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा विश्वविद्यालयों में व्यापक भ्रष्टाचार अराजकता के विरोध स्थानीय नगरपालिका चौक पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप में सिद्ध होने के बावजूद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है जो कि कई सवाल खड़ा कर करते हैं प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का हाल एक ही जैसा है विश्वविद्यालय में अधिकारियों के कार्यों की जांच की जाए तो कई मामले उजागर होंगे विश्वविद्यालयों के भ्रष्टाचार और अराजकता मगध विश्वविद्यालय के आरोपित कुलपति के गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगी प्रदर्शन के पूर्व स्थानीय शिल्पी चौक स्थित परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित कर आगामी योजना तैयार की गई है इस दौरान मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विभाग संयोजक, बंशीधर नगर मंत्री प्रशांत कुमार, नगर सह मंत्री रविशंकर कुमार, निहाल कुमार, गुलशन कुमार, सनी कुमार विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष विशाल कुमार उपाध्यक्ष रितेश कुमार उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा