- मतगणना केंद्र में प्रवेश हेतु पास बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के 18 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सोमवार को शान्ति पूर्वक संपन्न हुए मतदान के बाद गुरुवार को छपरा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को मिले मतों की गणना होगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पराशर ने दी है। उन्होंने बताया है कि सभी मतगणना टेबल हेतु कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
वहीं इसके पहले मंगलवार को चुनाव की खुमारी मिटाने के बाद मुखिया सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशी व उनके समर्थक हार-जीत के जोड़-घटाव के गणित लगाने में जुट गए हैं। जबकि मतदाता अब भी मौन साधते हुए अपने-अपने घर गृहस्थी के कार्यों में लग गए हैं। वस वहीं ग्रामीण हाट-बाजारों व चौक-चौराहों से लेकर खेत-खलिहानों में पंचायत चुनाव के मतगणना से पहले प्रत्याशियों की हार-जीत की अटकलों के कयास लगाए जा रहे हैं।, हालांकि एकमा प्रखंड के चुनाव वोटों की गिनती दो दिसंबर को होगी। बहरहाल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमेशा की तरह सबसे अधिक मारामारी मुखिया पद के लिए रही है। गांव की सरकार के सिंहासन पर कब्जा करने के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने हैसियत के अनुसार प्रयास किया। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की मानें तो मतदाता इतने सजग हैं कि वोटिंग के बाद भी अपना पत्ता नहीं खोले हैं। जिससे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि किसने किसके पक्ष में मतदान किया है। इस कयास में सिर्फ कुछ अपने करीबी समर्थकों के मतों का ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बहरहाल, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न गांवों के एक-एक परिवार के मतों की जोड़-घटाव कर गणना की जा रही है। वहीं इसके चलते गांवों में खटास भी बढ़ रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद देवपुरा, परसा पूर्वी, आमडाढ़ी, रसूलपुर, अतरसन, असहनी, हुस्सेपुर, एकसार, चनचौरा, रामपुर विंदालाल, परसा दक्षिणी, नवतन आदि कुछ पंचायतों के गांवों में चुनावी कलह बढ़ने की भी संभावना जताई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण