राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नेपाल के सांसद रामाशीष यादव ने हरिहर नाथ मंदिर में पूजन कर बिहार की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पड़ोसी देश नेपाल के समाजवादी पार्टी के सांसद एवं संसदीय दल के उप नेता रामाशीष यादव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख अजय यादव ने आज सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर बिहार की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मैंने हरिहर भगवान यानी विष्णु और शिव दोनों से देशवासियों और बिहार वासियों की खुशहाली और कल्याण की कामना की है। इसके पूर्व श्री यादव ने सोनपुर पहुंचने पर हरिहर नाथ मंदिर के निकट बजरंग चौक सबलपुर सोनपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में दर्शन किया। धर्म जागरण मंच द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर के साथ ही इसके परिसर में मुसहर बिरादरी के छात्रों के लिए छात्रावास, स्कूल, स्किल सेंटर, सेवा केंद्र आदि बनाने की योजना है। इन सब का उन्होंने निरीक्षण कर जानकारी श ली। इस अवसर पर धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह, धर्म जागरण के प्रदेश संयोजक डॉ अवधेश यादव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वरीय पदाधिकारी स्वयंसेवक संत जन और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर बातचीत में श्री यादव ने कहा जन और समाज की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। धर्म जागरण विभाग के तत्वावधान में हनुमान मंदिर और उसके अंतर्गत समाज सेवा के लिए व्यवस्था किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रकल्पों को देखकर लगता है कि यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इसमें अपना योगदान दे रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि नेपाल और भारत में त्रेता युग से पारिवारिक संबंध हैं। हमें इस संबंध को प्रगाढ़ करने की जिम्मेवारी अब हम लोगों की है। भारत और नेपाल के आध्यात्मिक संबंध भगवान राम की ससुराल मां सीता के जन्म स्थल जनकपुर को विश्व के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए ही रामायण सर्किट की अवधारणा भारत सरकार द्वारा लाई गई है, जो स्वागत के योग्य है। इससे दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे एवं दोनों देशों के धर्म स्थलों में दोनों देशों के लोगों की सहभागिता होगी। जिससे विकास के साथ ही सांस्कृतिक रूप से संबंध प्रगाढ़ होंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा