पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना खेल से फिटनेस के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित फिट इंडिया फिट स्कूल कार्यक्रम के तृतीय सेशन में स्कूली छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के उच्च विद्यालय मशरक समेत दर्जनो विद्यालयो में शुक्रवार को शिक्षकों के संग फिट इंडिया फिट स्कूल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों स्वस्थ रहने की टिप्स सीख रहे है।14 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में फिट इंडिया से रजिस्टर्ड विद्यालय के बच्चों के एक्टिविटी का वीडियो एवं फोटो विभागीय साइट पर अपलोड कर रहे है। कार्यक्रम के तहत छात्र छत्राओ का कक्षावार डाटा भी विद्यालयो ने अपलोड किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं, शिक्षकों को कार्यक्रम के अंतिम दिन विभागीय साइट से प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा लॉगिन के साथ है। शुक्रवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के साथ फिट इंडिया फिट स्कूल के प्रखण्ड मास्टर ट्रेनर एवं नोडल संजय कुमार सिंह ने कई विद्यालयो में कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इधर बीईओ ने विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयो को फिट इंडिया साइट पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन करा शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। बताते चले कि स्कूली बच्चों के फिटनेस को लेकर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में प्रखण्ड के महज दो दर्जन विद्यालय ही अभी तक जुड़ पाए है। जिसमे राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक, अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडामन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुका, मध्य विद्यालय देवरिया, लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी सहित अन्य विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चे इस अभियान से जुड़ नियमित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी