राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे। शुक्रवार की शाम इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचते ही गार्ड सलामी दी गई। सलामी के बाद उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों का परिचय जाना और बेहतर कार्य करने का आदेश दिया।वही उन्होंने इंस्पेक्टर कार्यालय के रेकाड रूम का घूम घूम कर निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी रविन्द्र कुमार ने इंस्पेक्टर कार्यालय में फाइल को अपडेट करने व लंबित कांडों की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मढ़ौरा डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए। वही उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि सारण सिवान गोपालगंज जिलों की सीमावर्ती थानों में अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की जाएंगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी