राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर में कुलदेवता नंदलाल सिंह की मूर्ति का अनावरण सह बालिका सामान्य सदन का लोकार्पण शनिवार को अपराह्न 12:15 बजे मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जेपीयू के कुलपति प्रो (डॉ) फारुक अली द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मांझी प्रखंड के बरवां गांव निवासी व स्वर्गीय नंदलाल सिंह के समाजसेवी पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र का लोकप्रिय कॉलेज है। जिसकी स्थापना मेरे पिता द्वारा नंदलाल सिंह द्वारा सन् 1966 में की गई थी। यह कला, मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान में अग्रणी कॉलेजों में से एक है। इस संस्थान में 14 से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समारोह में जेपीयू के प्रति कुलपति प्रो (डॉ) लक्ष्मी नारायण सिंह, कुल सचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी व क्षेत्रवासी भी् मौजूद रहेंगे। इस दौरान उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी