राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के नवादा ग्राम पंचायत से दूसरी बार निर्वाचित मुखिया गणेश कुमार साह को घेर कर तीन युवकों द्वारा कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर दुर्व्यवहार करने और जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि जनता के अपार स्नेह से नवादा ग्राम पंचायत से दूसरी बार विजयश्री हासिल करने वाले मुखिया गणेश कुमार साह ने गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने तथा जान से मारने की धमकी देने से संबंधित प्राथमिकी रसूलपुर थाने में दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया ने कहा है कि वे नवादा गांव स्थित दूधनाथ बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए वह बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नवादा गांव में स्थित सीएसपी के सामने तीन युवकों ने उनकी बाइक रोक दी और कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर गाली-गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दिए। इस संबंध में मुखिया ने नवादा गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह समेत दो अज्ञात के विरूद्ध रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं रसूलपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी