राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम उम्र के मुखिया बनने वालों की सूची में एक नया नाम असहनी पंचायत से पहली बार निर्वाचित हुए 23 वर्षीय मुखिया अखिलेश यादव का शामिल हो गया है। पूर्व मुखिया ईशनाथ यादव के पुत्र व नवनिर्वाचित मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि मेरी यह जीत, असहनी पंचायत की जनता की जीत है। वह कहते हैं कि वह अपने स्वर्गीय पिता व पूर्व मुखिया ईशनाथ यादव के सपनों का पंचायत बनायेंगे। वहीं असहनी पंचायत से अपनी मां और पूर्व मुखिया कुसुम देवी को भारी मतों से पैक्स अध्यक्ष की जीत हासिल कराने वाले युवक अखिलेश यादव ने मुखिया पद का चुनाव जीतने की मंशा एक-डेढ़ साल पहले ही बता दी थी। युवा मुखिया अखिलेश कहते हैं कि राजनीति उन्हें अपने माता-पिता जी से विरासत में मिली है। वे पंचायत की गली+गली की समस्याओं से परिचित हैं। पंचायत के विकास की अवरूद्ध गति को वह तेज करने का पूरा प्रयास करेंगे।अखिलेश कहते हैं कि समाज के वंचित तबके तक विकास की रोशनी पहुंचाना व पंचायत का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है और पिछड़े, वंचितों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना उनके पिता का भी सपना था, जिसे वह पूरा करके पिता के सपनों को साकार करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी