राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। शनिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण के महा अभियान के अंतर्गत दिघवारा प्रखंड में टीकाकरण का अभियान चलाया गया। जिसमें टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को घर घर आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा खोजा गया एवं उन्हें टीका दिलवाने का कार्य किया गया वैसे व्यक्ति जो पहले पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक समय पर नहीं ले पाए हैं वैसे लोगों को भी दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया एवं टीकाकरण केंद्र पर बुलाकर उन्हें टीका दिया गया दिघवारा प्रखंड में कुल 1300 व्यक्तियों को कोरेना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले ठीक है दिया गया इस महाअभियान के लिए प्रखंड में 21 टीकाकरण केंद्र बनाया गया जिसमें निम्न पदाधिकारियों को निम्न केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया यह है डॉ सुरेश कुमार, सीएचसी दिघवारा एवं पुराना पीएचसी दिघवारा, डॉक्टर मुकेश कुमार, प्रावि मीरपुर, सुकेश कुमार प्राथमिक विद्यालय सियानी मंदिर राई पट्टी,सुजीत कुमार मध्य वि सैदपुर दिघवारा, राणा रणविजय सिंह मध्य विद्यालय मानूपुर, मुकेश रंजन कन्या प्रावि 0आमी,पूनम कुमारी AF म0वि0 हराज़ी, डॉ टी0एन0पंडित प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर डॉक्टर एहसान उल हक प्रा0वि0 पकवालिया ,पूनम कुमारी एएफ, प्राथमिक विद्यालय झौआ टोला, सुरेन्द्र सिंह प्रावि सिवाना, सुनीता कुमारी शर्मा मध्य विद्यालय बस्ती जलाल, पहिद कुमार झा प्रा 0वि0मझौआ, सुनीता कुमारी एएफ मवि बरुआ, कुसुम कुमारी एएफ, बलदेव उच्च विद्यालय त्रिलोक चक,कुसुम कुमारी एएफ म0वि0 पगुराहा, डॉ मनोज कुमार मध्य विद्यालय मलखाचक डॉ मनोज कुमार आदर्श मध्य विद्यालय निजाम चक कुसुम कुमारी एएफ प्राथमिक विद्यालय दूधिया के साथ सभी केंद्रों पर निम्न एएनएम टीकाकरण का कार्य की ये है रंजू कुमारी ,शकुंतला कुमारी, रिंकू कुमारी, रूबी कुमारी, शालिनी कुमारी, सुनीताधर चौधरी, नूतन सैनिक, रेखा कुमारी ,रुखसार बेगम ,कुमारी उषा गुप्ता ,कुमारी अर्चना ,किरण कुमारी ,पिंकी कुमारी, कुंती कुमारी ,मधुमिता कुमारी, संजू कुमारी ,महारानी कुमारी ,चंदा कुमारी, दिव्या भारती ,कंचन कुमारी के साथ सभी केंद्रों पर डाटा ऑपरेटर की भूमिका डाटा एनालिसिस मे महत्वपूर्ण रहा है के साथ ही वैक्सीन पहुंचाने के लिए वैक्सीन कोरियर की भूमिका भी सराहनीय रही है, के साथ टीकाकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता का कार्य सराहनीय रहा है। इस कार्य में ग्रामीण बंधुओं की भूमिका जी सहयोगात्मक रही है। इन सबों की भूमिका को देखते हुए प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया एवं किए गए कार्य की सराहना की गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन