राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नेशनल पोलूशन कंट्रोल डे के अवसर पर दिघवारा के एकलव्य एसपी अकेडमी द्वारा स्कूल के बच्चों की एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पोलूशन कंट्रोल करने के उपाय सहित उससे होने वाले खतरे के बारे में बच्चों के द्वारा हाथों में तकत्थिओ पर लिखा संदेश के साथ नारे भी लगाए गए। यह रैली एकलव्य स्कूल से एकेडमी स्कूल से निकलकर दिघवारा बाजार व समस्त नगर पंचायत के सड़कों का भ्रमण करते हुए पुनः वापस स्कूल परिसर में समाप्त हुई। बच्चों की रैली के साथ साथ सकूल के सभी शिक्षक भी रैली में सम्मिलित हुए। रैली समाप्ति के उपरांत बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके उपरांत स्कूल प्रशासन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष सह राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नेशनल पॉल्यूशन डे के बारे में बच्चों को बताया एवं उससे होने वाले खतरे के बारे में बताया कि कैसे हम उसे कंट्रोल नहीं करते हैं विभिन्न तरह की बीमारियां एवं प्रदूषण का खतरा उत्पन्न होगा के बाद बचाव के उपाय भी बताया । स्कूल के उप प्राचार्य चार्ज सी अब्राहम ने भी अपने विचार से बच्चों को अवगत कराया के साथ सुरजीत सिंह सोनू ,कन्हैया सिंह ,शशि भूषण सिंह ,प्राचार्य रश्मि सिंह श्रीदेवी नायक ,पुरुषोत्तम शर्मा, जेवानी नायक, अनंत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुमारी ट्विंकल, अमीषा कुमारी, मामा सिंह, रोशनी कुमारी, नवीन कुमार आदि में भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन