राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में एक महिला द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका डेवढ़ी गांव निवासी मनोज राम की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी है। घटना शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे की बताई जाती है। जब आसपास के ग्रामीण खेतों में काम कर लौट रहे थे तो देखे कि घर का दरवाजा बंद है और एक कमरे में महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों ने महिला को नीचे उतारा तबतक उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद घर वाले घर छोड़कर फरार है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के मायके वाले भी डेवढ़ी गांव पहुचे और मृतिका के शव से लिपट कर चीत्कार मार-मार कर रो रहे थे। मृतिका के मायके वाले पुत्री के ससुराल वालों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। घटना के सम्बंध में पूछने पर तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला ने आत्म हत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुष्पा की शादी तीन पूर्व वर्ष 2018 में मनोज के साथ हुई थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन