संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 05 दिसंबर को सभी उच्च विद्यालयों में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह ने बताया कि इस बावत कृषि निदेशक के पत्रांक के आलोक में जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा निदेश जारी किया गया है।जिसके आलोक में उक्त दिवस के अवसर पर प्रत्येक उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा आने वाली पीढ़ी के लिये मृदा संरक्षण की आवश्यकता एवं उसके उपाय पर छात्रों के बीच लेखन प्रतियोगिता सुनिश्चित करानी है।जिसके बाद जिला स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों को पुरस्कृत किये जाने का निदेश है।ऐसे में प्रतियोगिता के उपरांत अव्वल छात्र/छात्राओं की सूची व्हाटसप ग्रुप और अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भी ससमय उपलब्ध करानी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी