संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। बाबा साहेब का सपना, आडम्बर मुक्त हो भारत अपना के संकल्प के साथ जदयू कार्यकर्ताओ के तत्वाधान में सोमवार को प्रखंड के धनगड़हा में भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की 65वीं परिनिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।मौके पर उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है,जहाँ अनेकता में एकता है, जो कि दुनिया के पैमाने पर अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित है। मौजूदा समय मे बाबा साहेब के बताए मार्ग का अनुशरण करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत पर भी बल दिया गया।वही प्रदेश सचिव राजेश त्यागी ने कहा की वर्तमान समय में जिस तरह से देश के लोग अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रहे हैं,वो दिन दूर नही जब भारत आडम्बर मुक्त हो कर दुनिया के सामने एक बार फिर से विश्वगुरु बनकर उभरेगा।इस दौरान सभा में मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि स्वयं और अपने समाज को आडम्बर से मुक्त करेंगे। समारोह की अध्यक्षता शिवनारायण पटेल ने किया। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव राजेश त्यागी,प्रदेश महासचिव मो. जावेद अब्बास,प्रदेश उपाध्यक्ष भोला सिंह बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष संजय राम,कराह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अरुण दास, प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल,उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन