अमनौर में हड़ताली शिक्षकों का मुखिया संघ ने किया समर्थन
सरकार नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी घोषित करे, अन्यथा सड़क पर उतरने को होंगे बाध्य
अमनौर(सारण)। प्रखंड के बीआरसी केंद्र परिसर में नियोजित शिक्षकों ने सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर विक्रमा प्रसाद केसरी कि अध्यक्षता व मनोरंजन सिंह के संचालन में ग्यारहवीं दिन भी धरना प्रदर्शन किया। जिससे प्रखंड के विधालयो में पठन पाठन बाधित रहा। हड़ताली शिक्षकों का अमनौर मुखिया संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव एवं रमेश राय किया। मुखिया बिदेश्वरी यादव ने कहा शिक्षको का मांग जायज है। सरकार शिक्षको को सरकारी कर्मी घोषित करे और करवाई करने की धमकी नही दे, अन्यथा नियोजन इकाई आपको छोड़ने वाले नही है। मुखिया रमेश राय ने कहा कि शिक्षको को जो भी मिला है विपक्ष के आवाज पर मिला है, बिहार में राजद की सरकार बनती है तो निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलेगा।शिक्षक मुकेश जी के गाना के तर्ज पर सरकार को कोषा, कहा कि डांटा चलवाया, लाठी चलवाया ऐसा मैंने न सोचा था, सत्ता के लोभी कुर्सी का दीवाना ऐसा है मनमाना, न पैसा है न इज्जत है, सब काम हमलोग करते है। इस दुनिया में कौन है ऐसा, जो गुरुजन को पिटवाया है। सत्ता के लोभी कुर्शी का दीवाना, ऐसा है ये मनमाना। अतिथियों को शिक्षक विश्वकर्मा शर्मा, सचिव ब्रजेश कुमार राय अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रभात सिंह, अजित पाण्डेय, समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राय, नीतू कुमारी, सबिता कुमारी, अरविंद कुमार, शम्भूनाथ प्रसाद, चमन तिवारी, अनिल सिंह, अजय चौहान, हरेश्वर सिंह, अमरेश कुमार रावत, कृष्णकांत पाण्डेय, नवीन पूरी, ख़लीलु रहमत, नाजिर हुसैन, ऋषिकेश सिंह, त्रिभुवन प्रसाद,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा