पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहा शराब लदा ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, तीन हजार लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मांझी(सारण)। होली के मौके पर शराब के तस्करों के द्वारा पंजाब से मंगायी गई शराब से लदे ट्रक को उत्पाद विभाग तथा मांझी पुलिस ने बलिया मोड़ के समीप से जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चालक सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक पंजाब के नंदलाल सिंह के पुत्र निर्मल सिंह तथा प्रीतम सिंह का पुत्र अच्छे सिंह बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार शराब के तस्कर होली के अवसर पर पंजाब से मुज्जफरपुर लेकर आ रहे थे। इसी बीच उत्पाद विभाग को सूचना मिल गयी। सूचना के आधार पर उत्पाद तथा मांझी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गाड़ी को जब्त कर लिया। जब्त गाड़ी से 2989 लीटर विभन्न तरह के शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बताया जाता हैं। गिरफ्तार चालक ने पुलिस को तस्कर तथा कारोबारियो के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जानकारी मिलने के बाद कारोबारी तथा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। चालक सिवान के गुठनी बॉडर से मांझी के रास्ते मुज्जफरपुर लेकर जा रहा था। इसी बीच उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल गयी। इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी