नल-जल योजना के अभिलेखों का बीडीओ ने किया सत्यापन
तरैया(सारण)। प्रखण्ड सभागार कक्ष में गुरुवार को हर घर नल का जल योजना के अभिलेख अधतन को लेकर बीडीओ राकेश कुमार ने पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिवों तथा पंचायत सचिवों के साथ बैठक किया। जिसमें नल-जल के अभिलेखों की जाँच एवं सत्यापन किया। बीडीओ ने बताया कि जाँच में पाया गया कि कई वार्डो में प्रोसिडिंग क्लोजिंग पर प्रबंधन का हस्ताक्षर नहीं है, एमबी बुक नहीं है, खर्च के ब्यौरा के साथ वाउचर संग्लन नहीं है जैसे कई त्रुटियों को शीघ्र दूर कर अभिलेख अधतन का निर्देश दिया गया। समय सीमा के अंदर जिस वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का कार्य पूर्ण एवं अभिलेख अधतन सही नहीं होगा उन पर यथोचित करवाई होनी तय है। बैठक में बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान या जनता के द्वारा ऐसी शिकायत मिल रही है कि कई वार्ड में नल-जल की सप्लाई अनवरत नहीं हो रही है। वार्ड में जब तक मैनेटनर यानी अनुरक्षक की बहाली नहीं हो जाती है तब तक पानी की अनवरत सप्लाई वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा किया जाना है। अगर कही पानी की सप्लाई नहीं होती है तो इसकी जिम्मेवारी वार्ड अध्यक्ष और सचिव की होगी। बहुत ऐसे वार्ड है जिनमें अबतक ऑडिट नहीं हुआ है। अब तक जो लोग ऑडिट नही कराए है। उन्हें सरकारी राशि के गबन का दोषी मानते हुए अब उनपर प्राथमिकी दर्ज हो सकता है। कुछ प्रबंधन समिति द्वारा अभिलेख का अधतन निरतंर नहीं किया जा रहा है। जो खेद का विषय है। अभिलेख के साथ राशि के अनुरूप वाउचर संलग्न करना अनिवार्य है। साथ ही कई ऐसे वार्ड में कई ऐसे परिवार है जिन्हें अब तक नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है, ऐसा समस्या जहाँ भी है उसे जल्द दूर करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा