ग्रामीण परिवहन योजना के तहत तीन युवकों को दिया गया ऑटो
मशरक (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से गांव एवं पंचायतों को जोड़ने के लिए सरकार ग्राम परिवहन योजना संचालित कर रही है। इससे शहर या बाजार की मुख्य पथों से ग्रामीण इलाके में अपने घर तक की दूरी पैदल नहीं नापनी पड़ेगी। अब ग्रामीण इलाके की राह को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आसान बना रही है। इस योजना के धरातल पर उतारने की रफ्तार तेज होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होने लगा है। गुरुवार को मशरक प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत मशरक पूर्वी पंचायत से चयनित किए गए तीन युवकों को बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने लाभुक को आॅटो की चाबी सौंपी। ऑटो लेने वालों युवकों में जाटा राउत पिता- बाबू लाल राउत, राजकुमार राम पिता- स्व श्याम देव राम, बबन राम पिता- अनीस राम है। जिससे अनुसूचित जाति के इन युवकों की न सिर्फ रोजगार मिल गया है, बल्कि ग्रामीणों को कहीं आने जाने के लिए आसानी से उनके गांव के समीप ही किराए पर वाहन मिल गया। इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवकों को अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध करा रही है। इससे युवकों को रोजगार मिलने के साथ ही गांवों से प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक ग्रामीणों के आना जाना भी सुगम हो गया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत ग्रामीण इलाके के युवकों को रोजगार के लिए वाहन देना है जिसके लिए पंचायत में आवेदन मांगा गया था। आवेदन मिलने के बाद उसका सत्यापन कराकर तीन युवकों को इस योजना के लिए चयनित किया गया। चयनित युवकों को वाहन की चाबी सौंपी गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी